75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा ध्वजारोहण करते हुए पुलिस बल को कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाकर कर स्वतंत्रता दिवस की दी गई शुभकामनाएं।
सोनभद्र । 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा कैम्प कार्यालय तदोपरांत पुलिस लाइन जनपद सोनभद्र स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान की धुन के साथ 75 वर्ष पूर्व भारतवर्ष की आजादी के स्वर्णिम पल को याद किया गया तत्पश्चात जनपदीय पुलिस द्वारा समस्त थानों/चौकियों एवं पुलिस कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई साथ ही पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में वहां पर उपस्थित समस्त अधिकारी / कर्मचारीगणों को कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाई गई तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा विगत समय में सराहनीय कार्य कर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने वाली पुलिस टीमों की प्रशंसा की गयी तथा कानून-व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने में अहम योगदान देने वाले समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रदान किया गया उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह का मेडल पहनाकर सम्मानित किया । इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया ।