सोनभद्र। डाला नगर पंचायत के पटेहरा टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय पटेहरा में अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री के इकाई प्रमुख राहुल सहगल एवं मानव संसाधन विभाग प्रमुख पंकज पोद्दार जी के मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश में इकयावन ग्रामीणों में फ्लोराइड रिमूवल बाल्टी का वितरण किया गया।
इससे लोगों को शुद्ध पेय जल मिलेगा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडमिन हेड ऋषि राज सिंह रहें। साथ में सीएस आर हेड से रमेश पाण्डेय, दिनेश यादव स्थानिय लोगों में सुभाष पाल एवं अन्य आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे।