थाना विढ़मगंज,कोन तथा चौकी अमवार थाना दुद्धी पुलिस द्वारा पर्याप्त पुलिस बल तथा मय पीएसी की गयी सघन काम्बिंग ।
जनपद सोनभद्र मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से सोनभद्र पुलिस द्वारा नियमित रुप से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघंन काम्बिंग किया जाता है । इसी क्रम मे आज दिनांक 21.08.2021 को थाना विढ़मगंज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम घूमा व सुखड़ा के जंगलों में मय पीएसी, थाना कोन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़वा के जंगलो में, चौकी अमवार थाना दुद्धी पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र के ग्राम अमवार व गोहड़ा के जंगलों में पीएसी के साथ सघन कॉम्बिंग की गयी । कॉम्बिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु बताया गया ।