सोनभद्र
पुलिस उपमहानिरीक्षक, विन्ध्यांचल परिक्षेत्र, मीरजापुर महोदय द्वारा किया गया जनपद सोनभद्र भ्रमण, गोष्ठी एवं अपराध समीक्षा।
*आगमन, सलामी एवं मीडियाकर्मी शिष्टाचार भेंटः-*
25.08.2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक, विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मीरजापुर, श्री रामकृष्ण भारद्वाज महोदय के जनपद सोनभद्र भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम महोदय द्वारा पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र में गार्द की सलामी ली गयी तदोपरान्त महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों से शिष्टाचार भेंट की गयी तथा उनसे जनपद के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी । इस दौरान महोदय द्वारा पत्रकारों से जनपदीय रुपरेखा के बारे में विचार-विमर्श करते हुए उनसे समस्याओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनसे पुलिस के साथ मिलकर एवं आपसी सामंजस्य व सहयोग करते हुए कार्य करने की अपील की गयी साथ ही साथ जनहित एवं कानून व्यवस्था से सम्बंधित कार्यों के विषय में भी पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों से राय ली गयी जिससे की जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था और सुदृढ़ की जा सके । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं ऑपरेशन सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा जनपद के पत्रकार एवं मीडियाकर्मी मौजूद रहे ।
*जनप्रतिनिधि एवं व्यापार संघ/मण्डल मीटिंगः-*
मीडिया कर्मियों से मुलाकात के उपरांत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय गोष्ठी आयोजित कर उनसे विचार-विमर्श किया गया । इस दौरान मा0 विधायक सदर भूपेश चौबे एवं मा0 विधायक दुद्धी हरिराम चेरो इत्यादि मौजूद रहे ।
इसके उपरांत महोदय द्वारा व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के सम्बंन्ध में जनपद के प्रमुख व्यापारियों व उद्यमियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी । इस दौरान महोदय द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने दुकानों/संस्थानों मे सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग करने हेतु बताया गया साथ ही साथ उनकी समस्याओं के विषय मे जानकारी की गयी तथा व्यापारी बंधुओं को उनके सुरक्षा के सम्बंध मे पुलिस द्वारा हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया गया । इस दौरान व्यापार संघ के पदाधिकारियों एवं उद्यमियों द्वारा श्रीमान् को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान रतनलाल गर्ग, मिठाई लाल सोनी, विमल अग्रवाल, सूरज ओझा, चन्दन केशरी, प्रकाश केशरी, राजेश गुप्ता, श्रीकान्त गुप्ता, संतोष केशरी सहित अन्य व्यापारीगण एवं उद्ययमी मौजूद रहे ।
*अपराध समीक्षा गोष्ठीः-*
इसके उपरांत जनपद में अपराध नियंत्रण/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय की अध्यक्षता में में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सहित जनपद के समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा गोष्ठी की गई । गोष्ठी के दौरान दौरान थाना दिवस व तहसील दिवस पर विशेष ध्यान देने, जमीन सम्बन्धित विवाद में पुलिस व राजस्व टीम द्वारा संयुक्त रुप से मिलकर विवाद को निस्तारित कराने व वन विभाग के जमीन सम्बन्धित मामले में पुलिस, राजस्व व वनविभाग को मिलकर काम करने के बारे में विस्तृत रुप से चर्चा की गयी । इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं जैसे माननीय न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशों/निर्देशों का शत् प्रतिशत पालन कराने, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने, अवैध शराब/मादक पदार्थों के परिवहन/बिक्री व पशु तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने, हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, दहेज हत्या, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाने, बैंक और सहज जनसेवा केंद्रों की नियमित चेकिंग करने, गैंगेस्टर एक्ट के लंबित गम्भीर अपराधों में शीघ्र शेष कार्रवाईयां पूर्ण करते हुए विवेचना निस्तारण किये जाने, अनावरण हेतु शेष अपराधों के शीघ्र अनावरण हेतु कार्य योजना बनाकर कार्यवाही किये जाने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, जनपद व थाना स्तर पर टॉप-10 अपराधियों को चयनित कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने, जमानत पर बाहर आए अपराधियों की लगातार निगरानी करने, बीट प्रभारी व बीट आरक्षी को प्रतिदिन अपने बीट में जाने, भ्रमण करने, लोगों से मिलने, आवश्यक सूचनाओं का संकलन करने, थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने, सौम्य एवं मृदुल व्यवहार करने तथा शिकायत/समस्या का समाधान अविलम्ब करने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा व सहायता पर विशेष ध्यान देने, एण्टी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गस्त एवं प्रभावी चेकिंग करने, सोशल मीडिया पर भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने तथा थानों पर महिला हेल्प डेस्क, डॉयल 1090, 112, 108, UPCOP इत्यादि से जनता को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने के सम्बन्ध में समस्त थाना-प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री राजीव कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, समस्त शाखा प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
बाइट-आर के भारद्वाज पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल मंडल मिर्जापुर।