थाना म्योरपुर, थाना रामपुर बरकोनिया तथा थाना शाहगंज पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में मयफोर्स एवं पीएसी की गयी सघन कॉम्बिंग
जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 26.08.2021 को थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के कांचन एवं बांभाडीह के दूरस्थ तथा जंगली इलाकों में सघन कॉम्बिंग की गयी । इस दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर किसी तरह की संदिग्ध या नक्सल सम्बंधी जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को सूचित करने हेतु बताया गया । इस मौके पर थानाध्यक्ष म्योरपुर सहित पर्याप्त पुलिस एवं पीएसी बल मौजूद रहा । इसके अतिरिक्त थाना शाहगंज पुलिस द्वारा ग्राम महुअरिया में तथा थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा ग्राम धर्मदासपुर में मयपीएसी बल सघन कॉम्बिंग की गयी तथा स्थानीय लोगों से वार्ता कर नक्सली संचरण पर रोकथाम हेतु पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी ।