सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद सोनभद्र में महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से थाना महिला थाना पुलिस द्वारा ग्राम सहिजन खुर्द की महिलाओं को तथा थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा कस्बा रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में महिलाओं को उनके अधिकारों तथा पुलिस सहायता के प्रति जागरुक किया गया तथा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के सम्बंध में जानकारी दी गयी ।