27 वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध अवस्था में मिला शव।
कई दिन से शव बंद कमरे से बदबू आने पर गांव के लोगों ने दी पुलिस को सूचना।
सोनभद्र ।शव से बदबू उठने पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची चोपन पुलिस ने मृतका के ताले लगे घर के अंदर से उसका दो दिन पुराना शव बरामद कर अंत परीक्षण हेतू जिला चिकित्सालय भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक चोपन थाना क्षेत्र के गुरदह ग्राम पंचायत के करमदाड़ टोले में शनिवार की सुबह बिनिता (27) पत्नी विनोद के बन्द कमरे से बदबू आ रही थी,पास-पड़ोस के लोगों को शंका होने पर इसकी सूचना चोपन पुलिस को दी।चोपन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गांव वालों के सामने ताला तोड़ कर देखा तो सभी के होश उड़ गए,चारपाई पर मृत बिनिता के शव से बदबू आ रहा थी।शव देखने से यह प्रतित हो रहा था की महिला का शव दो से तीन दिन पुर्व का था। ग्रामीणों के मुताबिक के मृतक महिला का पति फरार होने पर प्रथम दृष्टिकोण से हत्या की आशंका उसके पति पर है।यह भी बताया की मृतका दुद्दी जनपद सोनभद्र व उसका पति आगरा का रहने वाला था दोनो का प्रेम विवाह हुआ था जिससे एक पुत्र व एक पुत्री है वह तकरीबन छह माह से घर बनाकर रह रहे है।चोपन थाने के उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर का कहना है शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। अभी किसी प्रकार का कोई तहरीर नही मिला है।मृतका का मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।