सोनभद्र । थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण के विरूद्ध सराहनीय पैरवी कर दिलायी गयी सजा,थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 51/2017 धारा- 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित 02 नफर अभियुक्तगण क्रमश: 1. अजय पासवान पुत्र कृष्णा पासवान निवासी ग्राम भवनाथपुर, थाना भवनाथपुर, जनपद गढ़वा(झारखण्ड) 2. राहुल उर्फ चिन्टू उर्फ छोटू पुत्र विट्ठल पासवान निवासी ग्राम बगाहिया, थाना डाल्टेनगंज, जनपद पलामू (झारखण्ड) के विरुद्ध लगातार किये गये सराहनीय प्रयासों/पैरवी के फलस्वरूप माननीय विशेष न्यायाधीश गैंगेस्टर एक्ट/ अपर सत्र न्यायाधीश (एफ0टी0सी) सोनभद्र द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को 04 वर्ष 08 माह के कारावास एवं 05-05 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । अर्थदण्ड अदा न करने पर 10-10 दिन का अतिरिक्त कारवास भुगतना होगा ।