सोनभद्र । मिशन शक्ति फेज-3 अभियान के अंतर्गत जनपद सोनभद्र के विभिन्न थानों के महिला बीट अधिकारी द्वारा अपने-अपने बीट क्षेत्र के गांवों/विद्यालयों में जाकर बालिकाओं एवं महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों एवं उनकी रोकथाम के संबंध में किया गया जागरूक- “मिशन शक्ति फेज-3” अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार जनपद में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु महिला बीट आरक्षियों द्वारा अपने-अपने बीट क्षेत्रों/गांवो/विद्यालयों/में जाकर महिलाओ/बालिकाओं/छात्राओं के साथ वार्ता की गयी । इस दौरान थाना बभनी क्षेत्रान्तर्गत बाबा वासुदेव हाई स्कूल डूबा में, थाना अनपरा के डी0ए0वी कॉलेज में, थाना विण्ढ़मगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुडिसेमर में, थाना हाथीनाला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डालापीपर में तथा सार्वजनिक स्थलो जैसे-चौराहे, बाजार, कॉलेज, कोचिंग संस्थान व असामाजिक तत्वो से मुक्त कराये जाने तथा महिलाओ एवं बालिकाओं के साथ राह चलते छेडखानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणियाँ इत्यादि की घटनाओ को रोकने के लिये जागरुक किया गया । इसी प्रकार जनपद के अलग-अलग स्थानों पर मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गये । आयोजित कार्यक्रमों मे महिला बीट आरक्षियों द्वारा उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को शासन द्वारा महिला सुरक्षा संबंधी चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे- यू0पी0-112 नम्बर/वूमेन पावर लाइन 1090/यूपी कॉप एप/181 महिला हेल्प लाइन/1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन/1098 चाइल्ड हेल्प लाइन/102 स्वास्थ्य सेवा अन्य विभिन्न योजना के सम्बंध में में जागरुक किया ।