मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन मिशन शक्ति के तहत सोनभद्र पुलिस द्वारा छात्राओं व महिलाओं को किया गया जागरूक
सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में “मिशन शक्ति फेज-3” के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलम्बन के प्रति जनपद सोनभद्र में महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थानों पर महिला बीट आरक्षियों द्वारा गांवो, सार्वजनिक स्थलों, मिशन शक्ति कक्ष, विद्यालयों इत्यादि स्थानों पर जाकर छात्राओं/बालिकाओं को 1090-वूमेन पॅावर लाइन,181-महिला हेल्प लाइन,108-एम्बुलेंस सेवा,1076 -मुख्यमंत्रीहेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित “महिला हेल्प डेस्क” के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत गोपनीय तरीके से दर्ज करा सकती हैं ।