ओबरा : चौकी कस्बा थाना ओबरा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंट के अनुपालन क्रम में 03 नफर वारण्टियों क्रमशः 1.गुड्डू उर्फ मेहताब पुत्र हामिद अली निवासी डायमंड होटल के पीछे कस्बा, थाना ओबरा, सोनभद्र 2. विनोद पुत्र रामलाल निवासी सेक्टर नम्बर-10, ओबरा सोनभद्र 3. बब्बू पुत्र स्वर्गीय मुनेश्वर निवासी सेक्टर नम्बर-4, बैंक के पीछे कस्बा, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।