4 साल से उज्वला योजना के तहत कनेक्सन जारी होने के बावजूद दर्जनों पात्र लाभार्थियों को नहीं मिला गैस कनेक्शन
चोपन/सोनभद्र।प्रधानमंत्री जी की महत्वकांक्षी योजना उज्वला योजना के तहत गरीब तपके के पात्र लाभार्थियों को चोपन स्थित इंडियन गैस एजेंसी संचालक द्वारा विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत चकरिया के दर्जनों पात्र गृहणियों को 4 वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन नही मिला है। पात्र गृहणियों का आरोप है कि आवेदन करने के कुछ माह में ही निःशुल्क उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन तो जारी कर दिया लेकिन लाभार्थीयों को गैस सिलेंडर, चूल्हा,रेगुलेटर, पाईप आज तक वितरित नहीं किया गया। कई बार चोपन स्थित एजेंसी का चक्कर भी लगाने के बाद सिर्फ आश्वासन मिलता है।उज्ज्वला योजना में आधार से लिंक हो जाने के बाद किसी स्थिति मे हम दूसरे गैस एजेंसी मे आवेदन भी नहीं कर सकते है।सिर्फ बार-बार एजेंसी के लोगों के द्वारा कोई उचित जवाब नहीं दिया जाता है और लोगों को बार- बार झूठे आश्वासन देकर घर वापस भेज दिया जाता है।प्रधानमंत्री जी के द्वारा उज्ज्वला योजना 2 की शुरुआत पुनः बीते दिनों किया गया है
लेकिन अभी पुराने लोगों को ही एजेंसी द्वारा गैस नहीं दिया गया तो नये लोगों का फार्म एजेंसी वाले किस आधार पर भरेंगे जब पुराने लोगों का ही गैस आज तक वितरण नहीं हो सका।इस पूरे मामलें में भाजपा मण्डल अध्यक्ष दीपक दुबे ने कहा इस तरह के एजेंसी संचालन करने वाले की शिकायत उच्च पदाधिकारियों व अधिकारियों से किया जायेगा। महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने इस सम्बंध में एजेंसी संचालक दिनेश स्वरूप से वार्ता करने का प्रयास किया लेकिन उचित जवाब नहीं मिला। पात्र चयनित लाभार्थियों को गैस सिलेंडर, चूल्हा,रेगुलेटर, पाईप को लेकर सावित्री देवी ने जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारियों की पत्र लिख कार्यवाही की मांग की इस एजेंसी की अन्य भी इस तरह की कई ग्राम पंचायतों की शिकायत है जहां पर समान वितरण नहीं किया गया है।मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान राजेश्वर प्रसाद व ग्रामीण लालती,मानवती, उर्मिला,इसरावती, कलावती देवी,कमला,हेवन्ति,सरिता,सोनी देवी,सुनीता देवी,निरासा, तेतरी,सजिया,कौशिल्या देवी व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।
बाइट- एजेंसी संचालक दिनेश स्वरूप ने बताया कि जो भी समस्या हुई है उसका समाधान किसी भी केन्द्र या हमारे एजेंसी से केवाईसी फॉर्म भर कर अपने गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। उक्त समस्या किसी त्रुटि की वजह से आयी होगी ।जिसके लिए सभी उपभोक्ताओं से खेद है। कृपया सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि जो भी समस्या अभी तक हुई है उसका समाधान किसी भी केन्द्र या एजेंसी से स्वयं पहुंचकर फ्री केवाईसी कराकर अपना-अपना गैस सिलेंडर कनेक्शन ले ले।