2 माह से खाली पड़े 5 गाँव मे सचिव की हुयी नियुक्ति
सोनभद्र।विकास खण्ड चतरा के ग्राम पंचायत पडरी खुर्द,बबुरी,करमाव,अईलकर,विरधी इन सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिव के 2 माह से प्रसव अवकाश के वजह से 5 गाँव खाली पड़ा था जिसके वजह से ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन,आंगनवाड़ी भवन, विद्यालय, शौचालय,कंपोस्ट पिट का कार्य तो चल रहा था लेकिन मिस्त्री व मजदूर का भुगतान न होने से कार्य अधूरा व कार्य बाधित हो रहा था जिससे मिस्त्री मजदूर की मजदूरी समय से भुगतान नहीं हो पा रहा था।जिस संबंध में प्रधानों ने संबंधित अधिकारियों को पत्र कई बार दिया था लेकिन समस्या बनी रही।इस सम्बंध में प्रधानों ने सावित्री देवी से कलेक्ट्रेट में मुलाकात के दौरान लिखित रूप से अवगत कराया था इस संबंध में फौरन सावित्री देवी ने पत्र को संलग्न कर लेटर पैड पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेज कार्यवाही की मांग की थी।पत्र को संज्ञान में लेते हुये *जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी सोनभद्र ने उक्त ग्राम पंचायत में आदेश-1432 के द्वारा राजेश कुमार की ग्राम पंचायत सचिव की नियुक्ति किया गया व उनके द्वारा ग्राम पंचायत का कार्य भार भी ग्रहण कर लिया गया।