*नक्सली संचरण पर रोकथाम के उद्देश्य से चौकी चांची कला थाना कोन तथा चौकी अमवार थाना दुद्धी पुलिस द्वारा जंगली इलाकों में मयफोर्स की गयी सघन कॉम्बिंग*
सोनभद्र । जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से चौकी चांची कला थाना कोन पुलिस द्वारा ग्राम नेकहा व नकतवार के जंगलों में मय पीएसी तथा चौकी अमवार थाना दुद्धी पुलिस द्वारा ग्राम अमवार व गोहड़ा के जंगली इलाकों में मयफोर्स एवं पर्याप्त पीएसी बल सघन कॉम्बिंग की गयी । इस दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु बताया गया ।