आगामी नवरात्रि व दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी सोनभद्र के नेतृत्व में थाना विण्ढमगंज पर आयोजित की गयी शान्ति-समिति की बैठक ~
आज दिनांक 02.10.2021 को उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी सोनभद्र की अध्यक्षता में आगामी नवरात्रि व दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना विण्ढमगंज पर क्षेत्र के गणमान्य एवं सम्भ्रान्त नागरिकों एवं प्रबुद्धजन के साथ शान्ति-समिति की बैठक आयोजित की गई । इस दौरान लोगों से वार्ता कर आगामी नवरात्रि व दशहरा के अवसर पर शासन द्वारा कोविड-19 गाइडलाईन का पालन करते हुए पर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी । साथ ही सभी से अनुरोध किया गया कि इस ओर अपने परिवार व आस-पास के व्यक्तियों को भी प्रेरित एवं जागरूक करें । इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारीगण को भी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्योहार को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए । इस मौके पर उपजिलाधिकारी दुद्धी श्री रमेश कुमार, क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री राम आशीष यादव, थानाध्यक्ष विण्ढमगंज श्री सूर्यभान राम, सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकगण मौजूद रहे ।