सोनभद्र । जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने के उद्देश्य से चौकी सरईगढ़, थाना रायपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र के मझुई शिकारपुर में मयपीएसी बल तथा थाना मांची पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के दूरस्थ तथा जंगली इलाकों में मयफोर्स सघन कॉम्बिंग की गयी । इस दौरान कॉम्बिंग स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं के सम्बंध मे जानकारी की गयी तथा उन्हें हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया गया साथ ही साथ लोगों से मुख्य धारा में रहकर नक्सली संचरण पर रोकथाम रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी ।