थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा मु0नं0 1717/12 धारा 498A, 323, 504, 506 IPC व 3/4 DP Act बनाम राजेन्द्र प्रसाद वगै में मा0 न्यायालय जे0एम0 दुद्धी जनपद सोनभद्र द्वारा निर्गत वारण्ट के अनुपालन में 03 नफर वारण्टी क्रमशः 1.लोकनाथ पुत्र हरिवंश, 2.सुरेन्द्र उर्फ सागर पुत्र लोकनाथ 3.सुघरी देवी पत्नी लोकनाथ, निवासीगण ग्राम कुण्डाडीह, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।