स्वाट/एस.ओ.जी. व थाना राबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की 04 अदद मोटर साइकिल के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
सोनभद्र : विगत कई माह से सूचना प्राप्त हो रही थी कि जनपद सोनभद्र में दो पहिया वाहन अज्ञात चोर द्वारा चोरी की जा रही है, इस पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा वाहन चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में स्वाट/एस.ओ.जी. व थाना राबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर विशिष्ट निर्देश दिये गये । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया , जिसमें दिनांक 23.11.21 को टीम को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दो पहिया वाहन चोरी करने वाला अपराधी चोरी की मोटर साइकिल के साथ चण्डी तिराहा राबर्ट्सगंज में खड़ा है , इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चंडी तिराहे पर पहुंच कर 01 नफर अभियुक्त कुलदीप शर्मा पुत्र स्व० योगेश शर्मा निवासी ग्राम बभनौली थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल बरामद कर उसकी निशानदेही पर अभियुक्त के घर के पीछे पड़े छप्पर में खड़ी 03 अदद चोरी की मोटर साईकिल इस प्रकार कुल 04 अदद मोटर साइकिल बरामद कर विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त बरामद मोटर साइकिलों में से 02 मोटर साइकिल थाना राबर्ट्सगंज के मु0अ0सं0-467/21 व 670/21 से तथा शेष 02 मोटर साइकिल जनपद वाराणसी के थाना सिगरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-510/2021 व थाना रामनगर के आनलाइन शिकायत संख्या 92119700006733 से सम्बन्धित है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- कुलदीप शर्मा पुत्र स्व० योगेश शर्मा निवासी- बभनौली थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र ।
बरामदगी-
1. सुपर स्प्लेण्डर रजि०नं०-UP64AB1604 ( मु०अ०सं०467/21,थाना रा०गंज सोनभद्र )
2. बजाज पल्सर (मु0अ0सं0-510/21,धारा 379 भादवि थाना सिगरा वाराणसी)
3. बजाज पल्सर रजि0नं0-UP65BP5795 (थाना रामनगर वाराणसी आनलाइन शिकायत सं ० 92119700006733 )
4. TVS स्पोर्ट रजि0नं०-UP64W2168 ( मु0अ0सं0-670/21,धारा-379 भादवि थाना रा० गंज सोनभद्र )
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी ,प्रभारी स्वाट टीम सोनभद्र ।
2. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी काशीराम आवास थाना रा0गज सोनभद्र ।
3. उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी सुकृत थाना रा0गंज सोनभद्र ।
4. हे0का0 अतुल सिंह , हे0का0 चन्द्रभान यादव, हे0का0 अमर सिंह,हे0का0 जितेन्द्र यादव, हे0का0 संदीप सिंह, का० हरिकेश यादव, का० रितेश सिंह पटेल, का० राघवेन्द्र सिंह, का0 हसनैन अहमद थाना रा0गंज/स्वाट/एसओजी टीम सोनभद्र ।