मण्डलायुक्त ने शासन की विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की शासन की विकास प्राथमिकता वाले जो भी कार्यक्रमों गुणत्तापूर्ण एवं
पारदर्शिता के साथ कराये पूर्ण-मण्डलायुक्त
सोनभद्र । मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा की, तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्युत बिल का भुगतान सबसे अधिक बाकी है, जिस पर उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि वह ग्राम सभाओं के माध्यम से उक्त विद्युत बकाये की धनराशि जमा कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
इसी तरह उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़कों की समीक्षा की और सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि जो भी सड़क निर्माण व मरम्मत के कार्य चल रहे हैं, उसे 30 दिसम्बर, 2021 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से जनपद
में अभी तक निराश्रित गौवंशो को संरक्षित किये जाने के सम्बन्ध जानकारी ली तो, उनके द्वारा बताया गया कि 106 निराश्रित गोवंशों को संरक्षित किया
जाना शेष है, जिसे मण्डलायुक्त ने शीघ्र ही निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पंचायतीय राज विभाग के समीक्षा में पंचायत राज विभाग
द्वारा सामुदायिक शौचालय के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की, तो पंचायती राज विभाग द्वारा बताया गया कि 629 सामुदायिक शौचालय का लक्ष्य था, जिसे
लगभग पूर्ण कर लिया गया है। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 10 भवनों का कायाकल्प कराया जाना बाकी है, जिसे शीर्घ पूर्ण किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास शहरी की भी समीक्षा की, जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आया कि 992 आवासों निर्माण कार्य अधूरा है, जिसे शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया किया। प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि नहरों के शील्ट की सफाई मनरेगा योजना से 5 कि0मी0 तक माॅडल रूप में कराया जाये और उसके लागत का भी आकलन किया जाय। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जनपद में अवैध तरीके से हो रहे परिवहन पर रोक लगाने हेतु टीम का गठन कर, प्रभावी कार्यवाही
सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उनके संज्ञान में यह भी आया 21आंगनकाड़ी केन्द्रों का कार्य अभी तक बाकी है। मण्डलायुक्त ने बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की विकास प्राथमिकता वाले जो भी कार्यक्रम हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाय।उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य से सम्बन्धित जो भी कार्य है, उसे शीघ्र पूर्ण किया जाय और जो अभी प्रारंभ नहीं है, उसे शीघ्र प्रारंभ किया जाय। इस मौके पर अपर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर सुरेश चन्द्र मिश्र, सीएमओ पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य विकास
अधिकारी डाॅ0 अमिल पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।