ओबरा पुलिस द्वारा 5.10 किग्रा गांजा के साथ 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
सोनभद्र: पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक-13.12.2021 को क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री शंकर प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना ओबरा पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर छट घाट ओबरा के पास से 02 नफर अभियुक्तों क्रमशः 1- गगन देव पुत्र सच्चिदानंद निवासी सेक्टर-6 ओबरा कालोनी थाना ओबरा सोनभद्र 2- मो0 समीर पुत्र कयूम निवासी सेक्टर-2 ओबरा कालोनी थाना ओबरा सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5.10 किग्रा गांजा बरामद किया गया तथा उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया ।
गिऱफ्तार अभियुक्त-
1- गगन देव पुत्र सच्चिदानंद निवासी सेक्टर-6 ओबरा कालोनी थाना ओबरा सोनभद्र ।
2- मो0 समीर पुत्र कयूम निवासी सेक्टर-2 ओबरा कालोनी थाना ओबरा सोनभद्र ।
बरामदगी-
1. कुल- 5.10 किग्रा गांजा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 चन्द्रभान सिंह थाना ओबरा सोनभद्र ।
2- उ0नि0 राकेश राय थाना ओबरा सोनभद्र ।
3- हे0का0 देवराज यादव थाना ओबरा सोनभद्र ।
4- का0 विकास सिंह थाना ओबरा सोनभद्र ।