दुद्धी पुलिस द्वारा चोरी किये गये रुपयों के साथ 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
सोनभद्र । वादी रुपेश कुमार पुत्र गनेश लाल निवासी ग्राम मल्देवा थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र की तहरीर के आधार पर थाना दुद्धी पर मु0अ0सं0 03/2022 धारा 457, 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आज दिनांक 04.01.2022 को थाना दुद्धी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मछली मण्डी दुद्धी सेंट जेवियर्स स्कूल के पास से 02 नफर अभियुक्तगण क्रमश: 01 गोलू सोनकर पुत्र स्व0 शिव सोनकर निवासी ग्राम मलदेवा, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र के जेब से 1850/- एक हजार आठ सौ पचास रुपया (100 रूपये की 16 नोट और 50 रुपये की 5 नोट) 02. आफताब पुत्र आजम खान निवासी ग्राम मलदेवा, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष के जेब से 1700/- एक हजार सात सौ रुपया नगद (100 रूपये की 15 नोट और 50 रूपये की 4 नोट) चोरी किये गये पैसो के साथ अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. गोलू सोनकर पुत्र स्व0 शिव सोनकर निवासी ग्राम मलदेवा, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
2. आफताब पुत्र आजम खान निवासी ग्राम मलदेवा, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.व0उ0नि0 मनोज कुमार थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 रामाश्रय यादव थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
3. का0 पवन कुमार थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
4. का0 मनीष कुमार थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।