सोनभद्र ।पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 07.01.2022 को चौकी डाला थाना चोपन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 07/2022 धारा 409, 506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त पंकज कुमार तिवारी पुत्र नन्द किशोर तिवारी निवासी पतिरहा कला, थाना नगर उटारी, जनपद गढ़वा (झारखण्ड़) तथा मु0अ0सं0 08/2022 धारा 367, 342 भादवि से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण क्रमश: 1- नजीमुल्ला उर्फ राजू पुत्र अजमुतुल्ला खॉ निवासी चपकी, थाना बभनी, सोनभद्र 2- अरविन्द कुमार सिंह पुत्र बालेश्वर सिंह निवासी विवेकानन्द कालोनी रेनुकूट, थाना पिपरी, सोनभद्र को टाटा मोटर एस आटो मोबाइल, बारी डाला के पास से गिऱफ्तार कर उपरोक्त अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- पंकज कुमार तिवारी पुत्र नन्द किशोर तिवारी निवासी पतिरहा कला, थाना नगर उटारी, जनपद गढ़वा (झारखण्ड़) ।
2- नजीमुल्ला उर्फ राजू पुत्र अजमुतुल्ला खॉ निवासी चपकी, थाना बभनी, सोनभद्र ।
3- अरविन्द कुमार सिंह पुत्र बालेश्वर सिंह निवासी विवेकानन्द कालोनी रेनुकूट, थाना पिपरी, सोनभद्र ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- उ0नि0 मनोज सिह ठाकुर चौकी प्रभारी डाला, थाना चोपन, सोनभद्र ।
2- हे0का0 आलोक पाण्डेय चौकी डाला, थाना चोपन, सोनभद्र ।
3- का0 आनन्द कुमार गौड़ चौकी डाला, थाना चोपन, सोनभद्र ।