क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में आगामी विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत थाना कोन क्षेत्रान्तर्गत झारखण्ड सीमावर्ती इलाके में पर्याप्त पैरामिलिट्री फोर्स तथा स्थानीय पुलिस के साथ किया गया एरिया डोमिनेशन/फ्लैग मार्च।
सोनभद्र। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में आगामी विधान सभा चुनाव-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 23.01.2022 को क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री शंकर प्रसाद के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोन पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के थाना कोन क्षेत्र के कोन मार्केट, कचनरवा मार्केट, रामगढ़, चाचीकला, तथा झारखण्ड़ राज्य से लगे नैकहा गांव में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया।