*आगामी 73 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जनपद पुलिस द्वारा संपन्न की गई फुल ड्रेस रिहर्सल की परेड*
*पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा किया गया पुलिस परेड रिहर्सल का निरीक्षण*
आज दिनांक 24.01.2022 को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा पुलिस लाईन चुर्क, परेड ग्राउंड में आगामी 26 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाले 73 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जनपद के पुलिस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल व ध्वजारोहण कर परेड का जायजा लिया। परेड में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों व अन्य कार्यक्रमों का निरीक्षण कर कार्यक्रम को अत्यधिक सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।