गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में आय़ोजित की गयी भव्य रैतिक परेड।
सोनभद्र। 26.01.2022 को 73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, चुर्क, सोनभद्र में रैतिक परेड का आयोजन किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी सोनभद्र, टी0के0 शिबू द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी । माननीय मुख्य अतिथि द्वारा परेड के निरीक्षण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह व परेड कमाण्डर प्रथम क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय के साथ वाहन पर सवार होकर भव्य रैतिक परेड का निरीक्षण किया गया । परेड के प्रथम कमाण्डर पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डेय, द्वितीय कमाण्डर निरीक्षक कृष्णानंद राय व तृतीय कमाण्डर उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह रहे । मा0 मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई एवं जनपदीय पुलिस की कानून व्यवस्था सहित मानवीय सरोकार व सहायतार्थ किये जा रहे विभिन्न कार्यों की काफी सराहना की गयी तथा लोगों से सामाजिक कार्यों/दायित्वों में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों उ0नि0 नागरिक पुलिस रामअवध सिंह यादव को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह तथा अपनी सराहनीय सेवा के लिये प्रतिसार निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, निरीक्षक लिपिक रणजीत सिंह, मुख्य आरक्षी शिवकुमार सिंह यादव, मुख्य आरक्षी उमेश सिंह को पुलिस महानिदेशक का सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया । इसके अतिरिक्त सराहनीय कार्य करने वाले जनपद के 12 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों में निरीक्षक सुभाषचन्द्र राय, निरीक्षक साजिद सिद्दीकी, निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, महिला निरीक्षक सीमा सिंह, उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 सरोजमा सिंह, उ0नि0 अश्विनी कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 मनीष द्विवेदी, उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी दिनेश जायसवाल, आरक्षी अंकित जायसवाल, आरक्षी पंकज दुबे शामिल रहे । इस दौरान जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव, न्यायाधीश संजय शुक्ला, न्यायाधीश संजीव त्यागी, सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी अरुण कुमार श्रीवास्तव, सहायक कमाण्डेट 48वीं वाहिनी सीताराम, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन विजय शंकर मिश्र, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व प्रतिसार निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।