सोनभद्र क्राइम ब्रांच व थाना करमा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,अन्तर्प्रान्तीय गांजा तस्कर कुल-01 कुन्तल 70.54 किग्रा गांजा व 01 अदद मारूती स्वीफ्ट डिजायर, 01 अदद होण्डा के साथ 06 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में माह जनवरी में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार मादक पदार्थो के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की कार्य योजना प्रचलित है, इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना करमा पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया। इसी क्रम में दिनांक 01.02.2022 को रात्रि स्वाट/एसओजी व सर्विलांस टीम तथा थाना करमा पुलिस द्वारा थाना करमा गेट पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान होण्डा सिटी व स्वीफ्ट डिजायर कार वाहन सं0 क्रमशः सी0जी0 04 एच0एन0 6699 व यू0पी070 एफ0जे0 3659 से भारी मात्रा में नाजायज गांजा मादक पदार्थ के साथ 06 नफर अभियुक्तों को पकड़ लिया गया। क्षेत्राधिकारी घोरावल की उपस्थिति में पकड़े गये व्यक्तियों की निशानदेही पर पकड़े गये वाहनो में रखे गांजा के 30 पैकेट बरामद हुए, खोल के देखा गया तो भौतिक सत्यापन से प्रत्येक में गांजा मादक पदार्थ मौजूद हैं। जिन्हे वजन किया गया तो पाया गया कि इनका कुल वजन 1 कुन्तल 70.54 किलोग्राम है। इस गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत् हैः-
*विवरण पुछताछ-*
पुछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा ये मादक पदार्थ गांजा, उड़ीसा से लेकर आ रहे थे जिसे हम प्रयागराज कौशाम्बी व प्रतापगढ़ जनपद में अच्छी कीमत में बेचते है यही हम लोगो का व्यवसाय है।
*गिरफ्तारी का विवरण-*
1- सत्यम केशरवानी पुत्र राजकुमार केशरवानी निवासी सरायअकिल थाना सरायअकिल जनपद कौशाम्बी।
2- संजय केशरवानी पुत्र सज्जन लाल केशरवानी निवासी सदर बजार रामचरन रोड़ थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ़।
3- मु0 नसीम पुत्र अलीरजा निवासी मोहल्ला अकबरपुर थाना करैली जनपद प्रयागराज।
4- आशीष कुमार ताम्रकार पुत्र रमेश चन्द्र ताम्रकार निवासी सरायअकिल थाना सरायअकिल जनपद कौशाम्बी।
5- अनिकेत तिवारी उर्फ छोटू पुत्र सुशील तिवारी निवासी सरायअकिल थाना सरायअकिल जनपद कौशाम्बी।
6- मु0 शरीफ उर्फ राजू पुत्र स्व0 सलीम निवासी करैली थाना करैली जनपद प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
1- कुल 1 कुन्तल 70.54 किलो ग्राम (अनुमानित मूल्य-17 लाख )
2- एक अदद होण्डा सिटी कार वाहन सं0 सी0जी0 04 एच0एन0 6699
3- एक अदद स्वीफ्ट डिजायर कार वाहन सं0 यू0पी070 एफजे 3659
4- रूपये 15460 नगद।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ में थाना करमा मे मु0अ0सं0 31/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है, विवेचना प्रचलित है।
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1- नि0 साजिद सिद्धीकी प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम जनपद सोनभद्र।
2- उ0नि0 सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद सोनभद्र।
3- उ0नि0 अमित त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम जनपद सोनभद्र।
4- व0उ0 निरीक्षक विनोद यादव थाना करमा जनपद सोनभद्र।
5- उ0नि0 शेषनाथ यादव थाना करमा जनपद सोनभद्र।
6- हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 चन्द्रभान यादव, हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 हरिकेष यादव, का0 रितेश पटेल स्वाट/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।
7- का0 सौरभ राय, का0 प्रकाष सिंह, का0 अमित सिंह, का0 दिलीप कष्यप सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सोनभद्र।
8- हे0का0 योगेन्द्र नाथ उपाध्याय, हे0का0 मनिराम सिंह, का0 मृत्युन्जय सिंह, का0 अनिल कुमार, का0 शशिकान्त, प्रयागराज सिंह, का0 आशीष मिश्रा थाना करमा सोनभद्र।
इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।