पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन के क्रम में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक घोरावल द्वारा स्थानीय पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के साथ थाना घोरावल क्षेत्रान्तर्गत किया गया एरिया डोमिनेशन/फ्लैग मार्च।
सोनभद्र।आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने, वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण एवं उससे बचाव हेतु लोगों में जन-जागरुकता का संदेश देने तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना के दृष्टिगत आज दिनांक 03.02.2022 को प्रभारी निरीक्षक घोरावल देवतानन्द सिंह द्वारा स्थानीय पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के साथ थाना घोरावल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शिवद्वार, लोहान्डी, सोतिल, ओदार तथा कस्बा घोरावल में एरिया डोमिनेशन/फ्लैग मार्च किया गया तथा निर्भीक होकर मतदान करने हेतु लोगों को जागरुक किया गया ।