म्योरपुर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का 17 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण, 04 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये 160 नग J बोल्ट (कीमत लगभग 24000), एक अदद अवैध तमंचा मय कारतूस तथा एक अदद अवैध चाकू बरामद ।
सोनभद्र। थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 22/2022 धारा 380/411 भादवि से सम्बंधित 04 नफर अभियुक्तगण 01. ज्योति प्रकाश उर्फ सोना पुत्र धनुषधारी, 02. ज्ञानचन्द पुत्र भगवान दास निवासीगण जवारीडाड़, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, 03. रिंकू जायसवाल पुत्र गौरी जायसवाल निवासी रनटोला, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र, 04. द्वारिका प्रसाद पुत्र रामदास निवासी खैराटोला, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 160 नग J बोल्ट (कीमत लगभग 24000) बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ज्योति प्रकाश उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध चाकू तथा रिंकू जायसवाल उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया जिसके सम्बंध में थाना म्योरपुर पर मु0अ0सं0 क्रमशः 23/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट तथा 24/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*अभियुक्तगण का विवरण -*
01. ज्योति प्रकाश उर्फ सोना पुत्र धनुषधारी निवासी जवारीडाड़, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
02. ज्ञानचन्द पुत्र भगवान दास निवासी जवारीडाड़, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
03. रिंकू जायसवाल पुत्र गौरी जायसवाल निवासी रनटोला, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।
04. द्वारिका प्रसाद पुत्र रामदास निवासी खैराटोला, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
*बरामदगी –*
01. चोरी किये गये 160 नग J बोल्ट ( कीमत 24000 )
02. एक अदद अवैध चाकू ।
03. एक अदद अवैध तमंचा मय कारतूस ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम -*
01. उ0नि0 कुमार संतोष चौकी प्रभारी लिलास, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।
02. हे0का0 प्रवीण कुमार राय, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।
03. हे0का0 आशीष पटेल, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।
04. हे0का0 अहमद अली, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।
05. आरक्षी कुन्दन सिंह, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।