थाना रायपुर पुलिस द्वारा 01 अदद पिकअप वाहन से तस्करी हेतु ले जाये जा रहे 06 राशि गोवंश किया गया बरामद
सोनभद्र । पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 06.02.2022 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा ग्राम आमडीह के पास से 01 अदद पिकअप वाहन(BR-45GA6963) से वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 06 राशि गोवंश को बरामद कर मुक्त कराया गया । मौके से सम्बंधित अभियुक्तगण फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है । उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0-12/2022 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है ।
बरामदगी का विवरण
1. 06 राशि गोवंश (बरामद)
2. 01 अदद पिकअप वाहन सं0(BR-45GA 6963)
बरामद करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक प्रणय प्रसून श्रीवास्तव थाना रायुपर, जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 तेजबहादुर राय चौकी प्रभारी सरईगढ़, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 सत्यजीत यादव थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
4. आऱक्षी मनीष सिंह थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।