सोनभद्र ।
अशोक चौबे
8299120805,9415678808
एटीएम का सिक्योरिटी लॉक तोड़कर चोरी करने के प्रयास में अनपरा पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
सोनभद्र। शाखा प्रबन्धक, यूको बैंक, रेनूसागर द्वारा थाना अनपरा पर सूचना दिया गया कि एटीएम का सिक्योरिटी लॉक तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया जिसके सम्बंध में थाना अनपरा पर मु0अ0सं0-28/2022 धारा 457, 380, 511, 427 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही थी । इसी क्रम में आज दिनांक 15.02.2022 को थाना अनपरा पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त 01. दिनेश कुमार साहू पुत्र भैया राम साहू निवासी ग्राम दशैती, थाना नवानगर, जनपद सिंगरौली(मध्यप्रदेश) हाल-पता एन टाईप क्वाटर नं0-26/02 हिण्डालको कालोनी, रेनूसागर, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र को रेनूसागर मोड़ से गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. दिनेश कुमार साहू पुत्र भैया राम साहू निवासी ग्राम दशैती, थाना नवानगर, जनपद सिंगरौली ( मध्यप्रदेश ) हाल-पता- एन टाईप मकान नं0-26/02 हिण्डालको कालोनी, रेनूसागर, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 राजेश प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी रेनूसागर, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 रविन्द्र यादव, चौकी रेनूसागर, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।