विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद सोनभद्र पुलिस द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था/बनाए रखने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्र में पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की गयी
सोनभद्र । पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के आदेश के क्रम में विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद सोनभद्र के विभिन्न थानों/चौकी पुलिस फोर्स द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त करते हुए चौराहों, मार्केट तथा जनपद के सीमावर्ती इलाकों में नाकाबंदी करके सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चेकिंग करते हुए आम जनता में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाया गया । इस दौरान आमजनमानस में भरोसा दिलाया गया कि आपकी सुरक्षा व आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है साथ ही साथ लोगों को अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करने तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया । इसके अतिरिक्त विभिन्न थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले मतदान स्थलों/बूथों का निरीक्षण कर साथ ही यातायात नियमों व मास्क का प्रयोग करने, तथा कोविड-19 के नए वेरियंट ओमिक्रान के बढ़ते संक्रमण से बचाव व रोकथाम के सम्बंध में सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन से अवगत कराते हुए लोगों को जागरुक किया गया ।