सोनभद्र।अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन,2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विधान सभावार प्रेक्षकगण नामित किये गयें हैं। उन्होंने बताया कि सभी विधान सभाओं हेतु व्यय प्रेक्षक के रूप में राम विश्नोई आई0आर0एस0 मो0 नम्बर-8081572744, समस्त विधान सभाओं के पुलिस प्रेक्षक एस0वी0 पाठक आई0पी0एस0 मो0 नम्बर-6392062329 है। इसी प्रकार 400-विधान सभा घोरावल के प्रेक्षक रणधीर कुमार आई0ए0एस0 मो0 नम्बर-9696457155, 401-विधान सभा राबर्ट्सगंज के प्रेक्षक ई0 श्रीधर आई0ए0एस0 के मो0 नम्बर-6392058626, 402-विधान सभा ओबरा के प्रेक्षक घनेन्द्र भान चतुर्वेदी आई0ए0एस0 के मो0 नम्बर-8081560880 व 403-विधान सभा दुद्धी के प्रेक्षक मृदुल कुमार महन्ता आई0ए0एस0 के मो0 नम्बर-6306515388 है।