क्राइमब्रांच व थाना रायपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,अन्तर्प्रान्तीय गांजा तस्कर कुल51किग्रा गांजा व 3 मोटरसाइकिल के साथ03नफरअभियुक्त गिरफ्तार।
सोनभद्र। विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद सोनभद्र में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में मादक पदार्थो के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की कार्य योजना प्रचलित है, इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन् व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच तथा थाना रायपुर पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया। इसी क्रम में दिनांक 24.02.2022 को समय करीब 20.00 बजे क्राइम ब्रांच तथा थाना रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नकटुआ मोड़ रायपुर के पास से 03 मोटर साइकिल पर तीन बोरियों में कुल 51 किग्रा गांजा के साथ 03 नफर अभियुक्तों क्रमशः 1- उपेन्द्र यादव पुत्र नवल यादव निवासी डूमरकोन थाना चैनपुर कैमूर बिहार, 2- राजेश यादव पुत्र अतवारु निवासी तेनुआ रायपुर सोनभद्र 3- राजेश यादव पुत्र प्रभु यादव निवासी बूढ़ीबार थाना रायपुर सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0-15/2022 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
*विवरण पुछताछ-*
पुछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा ये मादक पदार्थ गांजा, चैनपुर बिहार से लेकर आ रहे थे जिसे हम अच्छी कीमत में बेचते है यही हम लोगो का व्यवसाय है ।
*गिरफ्तारी का विवरण-*
1- उपेन्द्र यादव पुत्र नवल यादव निवासी डूमरकोन थाना चैनपुर कैमूर बिहार ।
2- राजेश यादव पुत्र अतवारु निवासी तेनुआ थाना रायपुर सोनभद्र ।
3- राजेश यादव पुत्र प्रभु यादव निवासी बूढ़ीवार थाना रायपुर सोनभद्र ।
*बरामदगी का विवरण*
1- कुल 51 किग्रा गांजा (अनुमानित मूल्य-05 लाख )
2- तीन अदद मोटर साइकिल ( पैसन प्रो, बजाज पल्सर, होण्डा)
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1- निरीक्षक साजिद सिद्धीकी प्रभारी एसओजी जनपद सोनभद्र।
2- नि0 प्रणय प्रसून श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर सोनभद्र ।
3- उ0नि0 सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद सोनभद्र।
4- उ0नि0 अमित त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम जनपद सोनभद्र।
5- उ0नि0 अजहर अली थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
6- हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 चन्द्रभान यादव, हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 हरिकेष यादव, का0 रितेश पटेल स्वाट/एसओजी टीम
7- का0 सौरभ राय,का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह, का0 दिलीप कश्यप सर्विलान्स सेल सोनभद्र।
8- हे0का0 अजय तिवारी, हे0का0 जयशंकर यादव, हे0का0 सत्यजीत यादव, का0 अखिलेश कुमार, थाना रायपुर सोनभद्र।