आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विधान सभा चुनाव-2022 की तैयारियों की समीक्षा की गयी व सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गए।
सोनभद्र। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर0के0 भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में विधान सभा चुनाव-2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान आगामी चुनाव को सकुशल,शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराये जाने सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी तथा चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश का शत् प्रतिशत पालन करने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक निर्देश दिए गए । गोष्ठी दौरान जिलाधिकारी सोनभद्र टी0के0 शिबू , पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे । गोष्ठी के उपरान्त आयुक्त व डीआईजी महोदय द्वारा राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज लोढ़ी में व्यवस्थापित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया व ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन व्यवस्था तथा सुरक्षा को लेकर प्रकाश और विद्युत वितरण की व्यवस्था का जायजा लिया गया व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।