सोनभद्र।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के 5 मार्च की सभा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गईं हैं। गुरुवार को डीएम व एसपी अन्य अफसरों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता व बसपा कार्यकर्ता के साथ हैलिपैड व सभास्थल के स्थानों का निरीक्षण किया। पार्टी कार्यकर्ताओं को समय से तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी टी के शिबू व एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भाऊराव देवरस राजकीय पीजी कालेज दुद्धी में मुख्यमंत्री के उतरने वाले हेलीकॉप्टर के लिए बनाए जा रहे हैलिपैड का निरीक्षण कर सम्बंधितों को निर्देशित किया। इस दौरान 5 मार्च को ही जीआईसी मैदान में बसपा नेता सतीश चन्द्र मिश्रा के कार्यक्रम को लेकर हैलिपैड व सभास्थल का भी निरीक्षण कर जानकारी लिया। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा टाउन क्लब मैदान पर होने वाले सभा को लेकर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस ऑब्जर्वर सोनभद्र, एडिशनल एसपी ऑपरेशन विजय शंकर मिश्रा, तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र यादव कोतवाल राघवेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।