बीती रात्रि में हुई बस दुर्घटना में दिवंगत CISF जवान कृष्णवीर सिंह को पुलिस लाइन सोनभद्र में जिलाधिकारी व पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की गयी।
सोनभद्र। बीती रात्रि में CISF की HECL विशाखापत्तनम 535 डेल्टा कम्पनी यूनिट नं-846/535 बटालियन जो जनपद कुशीनगर पडरौना से छठवें चरण का चुनाव सम्पन्न कराकर बस संख्या यूपी-14 एफटी 6051 से ओबरा सोनभद्र जा रहे थे कि वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर स्थित मारकुण्डी घाटी के मोड़ पर उक्त बस अनियंत्रित होकर खाई में चली गयी, इस दुर्घटना में CISF आरक्षी कृष्णवीर सिंह पुत्र योगेन्दर सिंह निवासी ग्राम सलोनी थाना बहादुरगंज जनपद गाजियाबाद उ0प्र0 की मौके पर ही मृत्यु हो गयी व 08 अन्य जवान घायल हो गए , जिनको स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल इलाज हेतु जिला चिकित्सालय लोढ़ी रा0गंज सोनभद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रुप से घायल 02 जवानों को ट्रामा सेटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
आज दिनांक-05.03.2022 को पुलिस लाइन में दिवंगत CISF आरक्षी कृष्वीर सिंह को जिलाधिकारी सोनभद्र श्री टी0के0 शिबू , पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह सहित अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन् श्री विजय शंकर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सदर श्री आशीष मिश्रा, द्वारा पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धाजंली दी गयी । इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह सहित पुलिस लाइन/पुलिस कार्यालय में नियुक्त अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व CISF के जवान मौजूद रहे ।