जिलाधिकारी सोनभद्र तथा पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा संयुक्त रुप से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर दिये गये निर्देश –
सोनभद्र। विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत जनपद में मतदान दिवस की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी सोनभद्र टी0के0 शिबू तथा पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा संयुक्त रुप से राजा बलदेव दास बिड़ला इण्टर कॉलेज सलखन, जय ज्योति इण्टर कॉलेज, चुर्क तथा प्राथमिक विद्यालय सलैया का निरीक्षण किया गया तथा बूथों पर तैयारियों एवं व्यवस्थाओं तथा फोर्स के ठहरने के स्थान का जायजा लिया गया सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।