सोनभद्र/दिनांक 07 मार्च, 2022।
जनपद में विधानसभा निर्वाचन शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न
—————
जनपद में मतदान समाप्ति तक………… प्रतिशत मतदाता मताधिकार का प्रयोग किये,
—————
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी सहित प्रेक्षकगणों ने भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया का लिया जायजा,
————–
मॉडल सखी व पिंक बूथ मतदान केन्द्र के बने आकर्षक केन्द्र, लोगों ने मतदान करने के साथ ही ली सेल्फी,
—————
मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के रहे कड़े इन्तजाम,
————–
मतदान केन्द्रों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड ग्लब्स, सैनेटाइजर, मास्क सहित अन्य मूलभूत सुविधायें रही उपलब्ध
————–
कन्ट्रोल रूम में मतदान से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से किया गया निस्तारण
————–
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत आज जनपद सोनभद्र में निर्वाचन प्रक्रिया बहुत ही शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गयी। जनपद में मतदान समाप्ति तक ……. प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा 400-घोरावल में ………. प्रतिशत, 401-राबर्ट्सगंज में 59.98 प्रतिशत, 402-विधानसभा ओबरा (अ0ज0जा0) में ……… प्रतिशत, 403-विधान सभा-दुद्धी में 64.00प्रतिशत हुआ है। जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्रांे से निर्वाचन के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना अनुसार मतदान पूरी तरीके से शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इन्तजाम रहे। मतदान केन्द्रों पर मॉडल सखी व पिंक बूथ आकर्षक केन्द्र बने रहे, लोगो ने मतदान करने के साथ ही सेल्फी भी ली। विधान सभा-ओबरा व घोरावल में प्रांतः 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक और विधान सभा राबर्ट्सगंज व दुद्धी में प्रातः 07.00 बजे से सायं 04.00 बजे समय निर्धारित था, में मतदान केन्द्रों पर लोगों ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किये। महिला, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने भी इस लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिये। मतदान केन्द्रों पर बने हेल्प डेस्क पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड ग्लब्स, सैनेटाइजर, मास्क सहित अन्य मूलभूत सुविधायें उपलब्ध रही जिनका मतदाताओं ने उपयोग किया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी टी0के0 शिबु, पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री राकेश सिह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री भानु प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे) व अन्य अधिकारियों ने लगातार विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित विधानसभा घोरावल, राबर्ट्सगंज, ओबरा व दुद्धी के माननीय सामान्य प्रेक्षकगण ने अपने अपने क्षेत्रांे में भ्रमणशील रहकर मतदान का जायजा लिया। इसके अलावा चारों विधानसभाओं हेतु नामित पुलिस प्रेक्षक व विधानसभा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी टी0 के0 शिबु ने चारों विधानसभा क्षेत्रों का पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ तुफानी दौरा करते हुये मतदान का जायजा लिया और मतदान अधिकारियों और सुरक्षा मे लगे बलों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने आज के दौरे में राबर्ट्सगंज विधान सभा के आदर्श इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्ट कालेज व स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षा गृह में स्थापित बूथों का निरीक्षण किये। इसी प्रकार से विधान सभा दुद्धी के न्याय पंचायत संसाधन केन्द्र बीड़र, प्राथमिक विद्यालय रासपहरी, प्राथमिक विद्यालय जरहा व केन्द्रीय विद्यालय रिहन्दनगर के में स्थापित 7 बूथों का निरीक्षण करते हुये दिशा निर्देश देते रहंे। इस दौरान जिन मतदान केन्द्रों के बाहर लगी अनावश्यक भीड़ को देखकर नाराजगी व्यक्त की तथा सचेत किया कि मतदान करने के बाद सीधे घर जायें। उन्होने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्र के बाहर अनावश्यक भीड़ कदापि न होने दें। इसी तरह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद के विधान सभाओं के विभिन्न बूथों का लगातार भ्रमणशील रहकर जायजा लेते रहें। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ निरन्तर विधानसभा के मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते रहें। इस दौरान सायंकाल से पोलिंग पार्टियों के राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी स्थल पर बने स्ट्रांग रूम में ई0वी0एम मशीन के व अन्य निर्वाचन सम्बन्धी सामग्री एवं अभिलेख के जमा कराने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। विधानसभावार अलग टेबल लगाकर ई0वी0एम0 मशीन जमा करने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी थी। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में बने विधानसभावार काउण्टरों की सतत् निगरानी करते रहंे। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री श्याम प्रताप सिंह, श्री शैलेन्द्र मिश्रा, श्री अजीत सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री राजेश कुमार खैरवार अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्री अनिल कुमार गुप्ता जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, श्री दिव्यतोष मिश्रा ई-डिस्ट्रक्ट मैनेजर, सोनभद्र ने कन्ट्रोल रूम में उपस्थित रहकर टोल फ्री नम्बर, सी-विजिल ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का त्वरित गुणवत्ता पूर्ण समयबद्ध तरीके से निस्तातरण सुनिश्चित कराया गया। डिस्ट्रिक्ट कन्ट्रोल रूम द्वारा वेब कास्टिंग हेतु चिन्हित बूथों का टीम द्वारा अनवरत देखा गया। सायंकाल से पोलिंग पार्टियों, राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन, निर्वाचन सम्बन्धी सामग्री एवं अभिलेखों को जमा करने का सिलसिला देर रात्रि तक चलता रहा। विधान सभावार अलग टेबल लगाकर ईवीएम मशीन जमा करने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी है। जिले के विधान सभा के बूथों के निरीक्षण श्री विनय कुमार सिंह अपर जिला सूचना अधिकारी, श्री अमरपाल गिरि ओएसडी जिलाधिकारी व पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें। इस दौरान विधान सभा घोरावल के रिटर्निंग आफिसर श्री रमेश कुमार, राबर्ट्सगज के श्री राजेश कुमार सिंह, ओबरा के श्री जैनेन्द्र सिंह व दुद्धी के प्रमोद तिवारी अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने मतदान प्रक्रिया का जायजा लेते रहें।