सोनभद्र/दिनांक 07 मार्च, 2022।
जनपद में शान्तिपूर्ण ढंग से विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वालों के प्रति जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया धन्यवाद
जनपद सोनभद्र में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टी0के0 शिबु ने जनपद के मतदाताओं के प्रति आभार प्रदर्शित किया है और निर्वाचन ड्îूटी में रात-दिन एक कर पूरे मनोयोग से लगे हुये सभी अधिकारियों और कर्मचारियों, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कार्मिकगणों व पत्रकार बन्धुओं को धन्यवाद दिया है।
सोनभद्र/दिनांक 07 मार्च, 2022।
कल राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान 116 कार्मिक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहें, जिसके कारण पोलिंग पार्टियांें को रवाना करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ें। अनुस्थित कार्मिकों को बार-बार पुकारने पर भी कार्मिक उपस्थित नहीं हुये और न ही अनुपस्थित कार्मिकों द्वारा अपनी अनुपस्थिति के सम्बन्ध में कोई सूचना या पत्र नहीं दिया गया। उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया है कि अनुपस्थित कार्मिक यदि अपने अनुपस्थित होने का संतोषजनक उत्तर नहीं देते हैं, तो अन्यथा की दशा में सम्बन्धित कार्मिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही की जायेगी।