थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा चोरी से सम्बंधित 01 नफर अभियुक्त व 01 नफर बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार, उनके कब्जे से चोरी का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद अपाची मोटरसाइकिल भी किया गया बरामद
सोनभद्र।पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक-13.03.2022 को मोबाइल चोरी के सम्बन्ध में थाना राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 207/2022 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया था । आज दिनांक 15.03.2022 को चौकी कांशीराम आवास, थाना राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पन्नूगंज रोड रेलवे क्रासिंग के पास से 01 नफर अभियुक्त सौरभ कुमार पाण्डेय पुत्र ओमकार नाथ पाण्डेय निवासी विकासनगर वार्ड नं0-11, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र व 01 नफर बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये 01 अदद एंड्राइड मोबाइल, घटना में प्रयुक्त 01 अदद अपाची मोटरसाइकिल तथा अभियुक्त सौरभ कुमार निवासी उपरोक्त की जामा तलाशी से नकद 2000 रुपये बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा 411 बढोत्तरी की गयी ।
*पूछताछ का विवरण-* पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक-13.03.2022 को हम तीनों लोग मिलकर महिला थाने के पास से एक लडके के जेब से 01 अदद मोबाइल चोरी किये थे । मै मोटरसाइकिल चला रहा था जिसपे पीछे बैठा अंशु ने उसके जेब से मोबाइल चोरी किया था ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01. सौरभ कुमार पाण्डेय पुत्र ओमकार नाथ पाण्डेय निवासी विकासनगर वार्ड नं0-11, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
02. 01 नफर बाल अपचारी ।
*बरामदगी-*
01. 01 अदद एंड्राइड मोबाइल ।
02. घटना में प्रयुक्त 01अदद अपाची मोटरसाइकिल ।
03. 2000 रुपये नकद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 बृजेश कुमार दूबे, चौकी प्रभारी कांशीराम आवास, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. का0 अजीत यादव, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3. का0 सरोज अमित कुमार श्री कृष्ण, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।