*थाना जुगैल पुलिस द्वारा 03 नफर शातिर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 250 शीशी कोरेक्स, एक अदद तमंचा मय कारतूस तथा एक अदद सफारी वाहन बरामद *
सोनभद्र।पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 16.03.2022 को थाना जुगैल पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अगोरी किला के पास से एक सफेद रंग की टाटा सफारी कार (UP 65 AN 2875) जो चोपन से भरहरी की तरफ जा रही थी तथा जिसमें नशीला मादक पदार्थ मौजूद था को घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया जिसपर वाहन में मौजूद अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया जिसपर पुलिस टीम द्वारा बचते हुए उक्त वाहन को पकड़ लिया गया । इस दौरान कुल 03 नफर अभियुक्तगण 01. रामबाबू बियार पुत्र प्यारेलाल बियार निवासी ग्राम बुधवार, थाना बबुरी, जनपद चन्दौली, 02. लालू पटेल उर्फ आशीष पटेल पुत्र रामलाल पटेल निवासी कचनार, थाना राजातलाब, जनपद वाराणसी, 03. दिलशाद उर्फ सिक्की पुत्र सरफराज खान, निवासी हुकुलगंज, थाना कैण्ट, जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद सफारी वाहन (UP 65 AN 2875) से 250 शीशी कोडिन फास्फेट व क्लोरोफेनामिन मैलेट स्कफ नशीला कफ सीरप व एक अदद तमंचा 315 बोर एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना जुगैल पर मु0अ0सं0 14/2022 धारा 427, 307, 352, 353, 34 भादवि, 7 सीएलए एक्ट, 3/25 आर्म्स एक्ट व 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है ।
*विवरण पूछताछः-*
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा मादक पदार्थों को वाराणसी से लेकर मध्यप्रदेश पहुंचाते है तथा वापस रात्रि में आते समय विभिन्न स्थानों से बकरे की चोरी किया जाता है। अभियुक्त रामबाबू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है जो निम्नवत है –
01.मु0अ0सं0 3/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना बबुरी, जनपद चन्दौली ।
02.मु0अ0सं0 207/2019 धारा 307, 411, 412, 413, 414, 420, 467. 468, 471 भादवि थाना मुगलसराय, जनपद चन्दौली ।
03.मु0अ0सं0 209/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना मुगलसराय, जनपद चन्दौली ।
04.मु0अ0सं0 365/2019 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, थाना मुगलसराय, जनपद चन्दौली ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1- रामबाबू बियार पुत्र प्यारेलाल बियार निवासी ग्राम बुधवार, थाना बबुरी, जनपद चन्दौली ।
2- लालू पटेल उर्फ आशीष पटेल पुत्र रामलाल पटेल निवासी कचनार, थाना राजातलाब, जनपद वाराणसी ।
3- दिलशाद उर्फ सिक्की पुत्र सरफराज खान, निवासी हुकुलगंज, थाना कैण्ट, जनपद वाराणसी ।
*बरामदगी-*
1- 250 शीशी कोडिन फास्फेट व क्लोरोफेनामिन मैलेट स्कफ नशीला कफ सीरप ।
2- एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस ।
3- एक अदद टाटा सफारी वाहन (UP 65 AN 2875) ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1- उ0नि0 अभयनाथ सिंह यादव, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
2- हे0का0 नागेन्द्र सिंह, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
3- हे0का0 सतेन्द्र कुमार, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
4- हे0का0 गुलाब चौधरी, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
5- आरक्षी चालक इन्द्रजीत यादव, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।