*जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करायी जा रही है यूपी बोर्ड की परीक्षा, जिलाधिकारी व पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए-*
सोनभद्र।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं के परीक्षाओं के सम्बन्ध में जारी किए गए तिथियों के क्रम में जनपद में आज दिनांक 24.03.2022 से बोर्ड की परीक्षाएं प्रारम्भ हो गई हैं । सभी परीक्षा केंद्रों पर स्थानीय पुलिस बल व होमगार्डो की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगाई गई है । इसी क्रम में जिलाधिकारी सोनभद्र टी0के0 शिबू व पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेद्र प्रसाद सिंह द्वारा बोर्ड की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जय ज्योति इण्टर कालेज चुर्क राबर्ट्सगंज, जनता इण्टर कालेज परासी पाण्डेय राबर्ट्सगंज सहित विभिन्न केन्द्रो का निरीक्षण कर जायजा लिया गया व सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा केंद्रों पर ड्यूटीरत पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।