थाना विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा दहेज हत्या के मामले में 04 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार
सोनभद्र ।पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 25.03.2022 को थाना विढ़मगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 02/2022 धारा- 498ए,304 बी,504,506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता क्रमशः 1- लालाराम पुत्र स्व0 रामजियावन 2- सरस्वती देवी पत्नी लालाराम 3- पिन्टू उर्फ मुकेश पुत्र लालाराम 4- नीलम उर्फ अंजली देवी पत्नी पिन्टू उर्फ मुकेश समस्त निवासीगण ग्राम सलैयाडीह थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- लालाराम पुत्र स्व0 रामजियावन निवासी ग्राम सलैयाडीह थाना विण्ढमगंज सोनभद्र ।
2- सरस्वती देवी पत्नी लालाराम निवासी ग्राम सलैयाडीह थाना विण्ढमगंज सोनभद्र ।
3- पिन्टू उर्फ मुकेश पुत्र लालाराम निवासी ग्राम सलैयाडीह थाना विण्ढमगंज सोनभद्र ।
4- नीलम उर्फ अंजली देवी पत्नी पिन्टू निवासी ग्राम सलैयाडीह थाना विण्ढमगंज सोनभद्र ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1- उ0नि0 शिवकुमार सिंह थाना विढ़मगंज सोनभद्र ।
2- हे0का0 राकेश यादव थाना विण्ढ़मगंज सोनभद्र ।
3- का0 अजीत राय थाना विण्ढमगंज सोनभद्र ।
4- म0का0 पिंकी देवी थाना विण्ढमगंज सोनभद्र ।