जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव ने कई सालो से कारागार में निरुद्ध बन्दियों का जेल अधीक्षक से मांगा आख्या…
सोनभद्र- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व मा.जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव प्रथम के आदेशानुसार आज डीएलएसए के पूर्ण कालिक सचिव पंकज कुमार ने जिला कारागार गुरमा का निरीक्षण किया। उन्होंने बैरकों, पाकशाला एवं चिकित्सालय की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव पंकज कुमार ने जिला जेल में दश वर्षो से अधिक निरुद्ध बंदियों को जेल अधीक्षक जेपी दुबे से बन्दियों के नामो की सूची की आख्या मांगी गई महिला बंदियों को पौष्टिक भोजन, साथ रह रहे बच्चों के लिए दूध और शिक्षा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जेल में स्थापित लीगल ऐड क्लीनिक का निरीक्षण किया। विधिक जागरुकता शिविर में कहा कि यदि किसी बंदी को विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकता है। यदि किसी बंदी को अपने मामले में पैरवी की आवश्यकता हो तो वह निशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते है।इस दौरान प्रभारी जेल अधीक्षक जेपी द्विवेदी पीएलवी राजन चौबे,सहित जिला कारागार कर्मचारी उपस्थित रहे।