जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा सोनभद्र में मध्यस्थ को पैनलबद्ध किये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित
सोनभद्र ।अध्यक्ष जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माॅप अनुभाग-2 उ0प्र0 शासन की अधिसूचना संख्या-सी0पी0 480/2021/84-2-2021-सी0एन0-1369528 दिनांक 25.11.2021 एवं तत्क्रम में निबन्धक, मा0 राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0 लखनऊ के पत्र संख्या-3426/एस0सी0डी0आर0सी0/अधि.101/16 दिनांक 02.12.2021 के अनुपालन में उपभोक्ता संरक्षण (मध्यक्ता) विनियमन-2020 में दिये गये प्राविधानुसार जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, सोनभद्र हेतु मध्यस्थ को पैनलबद्ध किये जाने आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप, शैक्षिक योग्यता तथा अन्तिम तिथि से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी माननीय राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0 लखनऊ की वेबसाइट ूूूण्ेबकतबनचण्पदण् पर उपलब्ध है।
सोनभद्र-25 मार्च, 2022।
आज दिनांक-25.03.2022 को मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा द्वारा विकास खण्ड रावटर््सगंज एवं घोरावल के अन्तर्गत कराये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री शेषनाथ चैहान, उपायुक्त, श्रमरोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी,अपर जिला पंचायत राज अधिकारी (तकनीकी) सम्बन्धित विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान उपस्थित थे।
1-शवदाह गृह निर्माण ग्राम मानपुर (विकास खण्ड रावटर््सगंज)ः-पंचायती राज विभाग द्वारा शवदाह गृह का निर्माण कार्य कराया गया है जिसकी प्राक्कलित लागत रू0-24.36 लाख है, जिसके सापेक्ष रू0-18.00 लाख प्राप्त हुआ है। इस निर्माण कार्य के साथ शौचालय एवंटाईलिंग का कार्य कराया जाना है, जिसका कार्य अभी अपूर्ण है। ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अधूरे कार्य एक सप्ताह के पूर्ण कराकर अवगत कराना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा निरीक्षण के समय कोई अभिलेख/स्अीमेट प्रस्तुत नहीं किया गया। तत्क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता की जांच अपर जिला पंचायत राज अधिकारी तकनीकी से कराकर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
2-पंचायत भवननिर्माणग्रामबनौरा द्वितीय(विकास खण्ड रावटर््सगंज)ः-पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसकी प्राक्कलित लागत रू0-21.45 लाख है। निर्माण कार्य में रू0-10.52 लाख मनरेगा अंश सम्मिलित है। ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा बताया गया कि रू0-15.34 लाख की धनराशि व्यय की जा चुकी है। निरीक्षण के समय वायरिंग का कार्य हो रहा था तथा शौचालय का कार्य अधूरा है। तत्क्रम में ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अधूरे कार्यों को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराकर अवगत कराना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता की जांच अपर जिला पंचायत राज अधिकारी (तकनीकी) से कराकर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
3-मनरेगा कार्यों का निरीक्षणः-ग्राम पंचायत मानपुर में शहदाह गृह के पास तालाब का निर्माण कार्य कराया गया है, इसका कार्य बहुत अच्छा है । ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि तालाब के भीटे पर वृक्षारोपण का कार्य कराना सुनिश्चित करें।
ग्राम बनौरा विकास खण्ड रावटर््सगंज तथा तिलौली कला विकास खण्ड घोरावल में मनरेगा का कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है। तत्क्रम में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि वे तालाब, खेत तालाब के कम से कम 03 काम तत्काल प्रारम्भ कराकर खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
4-नहर की सफाईः-ग्राम मानपुर में सोन पम्पकैनाल का रजवाहा है, परन्तु सील्ट एंव घास की सफाई नहीं की गयी है। अधिशासी अभियन्ता, मीरजापुर नहर प्रखण्ड को निर्देशित किया जाता है कि वे एक सप्ताह के भीतर नहर की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें।
5-शवदाह गृहनिर्माणग्रामतिलौलीकला(विकास खण्डघोरावल)ः-पंचायती राज विभाग द्वाराइस ग्राम पंचायत में शवदाह गृह का निर्माण कार्य कराया गया है, जिसकी प्राक्कलित लागत रू0-24.36 लाख है। निरीक्षण के समय शौचालय एवं इण्टरलाकिंग का कार्य अभी अपूर्ण पाया गया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच हेतु अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस कार्य की तकनीकी जांचकर एक सप्ताह के भीतर रिपार्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
सोनभद्र-25 मार्च, 2022।
आज दिनांक-25.03.2022 को मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा द्वारा प्रा0वि0 सोनवट विकास खण्ड रावटर््सगंज तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय घोरावल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री शेषनाथ चैहान, उपायुक्त, श्रमरोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी, घोरावल उपस्थित थे।
1-प्रा0पा0 सोनवट(विकास खण्ड रावटर््सगंज)ः- इस विद्यालय का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में 02 सहायक अध्यापक क्रमशः श्रीमती मनीषा एवं श्री आनन्द विश्वकर्मा तथा प्रेमचन्द्र देव पाण्डेय शिक्षामित्र कार्यरत है। विद्यालय में बच्चों का इनरोलमेन्ट काफी कम है। आज निरीक्षण के समय कक्षा-1 में 15 के सापेक्ष 11, कक्षा-2 में 12 के सापेक्ष 11, कक्षा-3 में 08 के सापेक्ष 04, कक्षा-4 में 14 के सापेक्ष 14 तथा कक्षा-05 में 24 के सापेक्ष 19 बच्चें उपस्थित थे। विद्यालय में पानी की व्यवस्था है, परन्तु शौचालय की साफ-सफाई संतोषजनक नहीं है। ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि वे नियमित रूप से साफ-सफाई का कार्य कराना सुनिश्चित करें।
2-कस्तूरबा गांधीबालिकाविद्यालय, घोरावलः- इस विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यह आवासीय विद्यालय है। अधीक्षिका श्रीमती पार्वती देवी हैं, परन्तु वे अस्वस्थ हैं मौके पर उपस्थित अध्यापिकाओं द्वारा पठन-पाठन का कार्य किया जा रहा था। पूछ-ताॅछ के दौरान इस विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं ने बताया कि मच्छरदानी की व्यवस्था नहीं है तत्क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दो दिन के भीतर जनपद के समस्त कस्तूर बाविद्यालयो ंमे ंमच्छरदानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराकर अवगत कराना सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त यह भी पाया गया कि सी0सी0टी0वी0 कैमरा खराब है। इसके पूर्व भी निरीक्षण के समय इस विद्यालय के अलावा अन्य कस्तूर बाविद्यालयों में लगा सी0सी0 टी0वी0 कैमरा खराब पाया गया था, परन्तु बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इसे ठीक नहीं कराया गया। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि तीन दिवस के भीतर जनपद के समस्त कस्तूरबा विद्यालयों में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरा क्रियाशील कराकर अवगत कराना सुनिश्चित करें। उपरोक्त दोनों बिन्दुओं पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वंय उपस्थित होकर अनुपालन आख्या उपलब्ध करायेंगे।
मध्यान्ह भोजन के रूपमें मीनू के अनुसार चावल, दाल, रोटी तथा सब्जी बनी थी तथा बालिकाओं द्वारा भोजन किया जा रहा था।