सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा द्वारा प्रेरणा संकुल, कल्याण मण्डप तथा बन्धी निर्माण सलैयाडीह विकास खण्ड दुद्धी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्रीरामबाबू त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी,श्री अरूण कुमार उपायुक्तस्वतः रोजगार, श्रीविशाल सिंह जिलापंचायत राज अधिकारी, श्री अजीत सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी एवंअन्य ग्राम स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम प्रधान उपस्थितथे। निरीक्षण का विवरण निम्नवत है-
सर्व प्रथम आजीविका मिशन के अन्तर्गत नारी विकास प्रेरणा संकुल स्तरीय संघकेवालका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय संकुल के बुक कीपर उपस्थित थे अन्य कोई पदाधिकारी/सदस्य उपस्थित नहीं पाये गये। इस संकुल संघ के अन्तर्गत 31 ग्राम संगठन है तथा सभी ग्राम संगठन के अन्तर्गत 327 स्वयं सहायता समूह कार्यरत है। संकुल संघ के बुककी पर द्वारा बताया गया किग्रा पंचायत बुटबेढ़वा में मछली पालन, ग्राम छतरपुर में मुर्गीपालन एवं ग्राम झारोकला ंमे ंमशरूम की खेती का कार्य किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया गया किस भी कार्यों का तीन दिवस के भीतर स्वयं निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करें, साथ ही खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी को निर्देशित किया गया किसी 0एल0एफ0 के अन्तर्गत अन्य जो भी गतिविधियां चल रही है, उसकी निरीक्षण कर आख्या तीन दिवस में प्रस्तुत करें।
(कार्यवाही उपायुक्त स्वतः रोजगार/खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी)
ग्राम पंचायत सलैयाडीह में मनरेगा योजनान्तर्गत बंधी निर्माण- इस कार्य निर्माण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कार्य पूर्ण पाया गया। इस ग्राम पंचायत में ग्राम सचिव श्रीमती चांदनी गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी (म0) तैनात है। इस कार्य की कुल लागत रू0 2.55 लाख है। अभिलेखों के अनुसार इस कार्य पर कुल 1300 मानव दिवसों का सृजन हुआ है। इस बंधी से 1.5 हेक्टेयर एरिया जल संचयन होगा। निर्माण कार्य स्थल पर कराये गये कार्य का साईन बोर्ड नहीं लगा है। यह स्थिति अत्यंत खेदजनक है, जबकि मनरेगा गाईड लाइन के अनुरूप कार्य स्थल पर कार्य प्रारंभ से पूर्व साईन बोर्ड लगाया जाना अति आवश्यक है। इस कार्य में ग्राम सचिव श्रीमती चांदनी गुप्ता एवं तकनीकी सहायक निरंजन द्वारा लापरवाही की गयी है। अतएव खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम स्पष्टीकरण उपलब्ध करावें तथा खण्ड विकास अधिकरी को निर्देशित किया गया कि मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे सभी कार्य स्थलों का निरीक्षण करते हुए तत्काल साईन बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही से अनुपालन आख्या दो दिवस के भीतर प्रस्तुत करें।
यह भी निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर एक सप्ताह के अंदर सभी ग्रामों में मनरेगा योजनान्तर्गत बंधी निर्माण एवं तालाब खुदाई/जीर्णोद्धार कार्यों का चयन कर लें तथा समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कराकर दिनांक 05.04.2022 के पूर्व सभी चिन्हित स्थलों पर कार्य प्रारम्भ दें, ताकि बरसात के पूर्व कार्य पूर्ण हो जाये।
(कार्यवाही-खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी)
कल्याण मण्डप सलैयाडीह-पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत राज्य वित्त योजना से ग्राम पंचायत सलैयाडीह में कराये गये कल्याण मण्डप जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया गया। इस इस संबंध में बताया गया कि कल्याण मण्डप का जीर्णोद्धार कराया गया है, जिसकी कुल लागत रू0 4.98 लाख है। कल्याण मण्डप में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं पायी गयी। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी(तकनीकी)को निर्देशित किया गया कि कार्य की प्राक्कलन एवं मापांकन के अनुसार कार्य की गुणवत्ता की विधिवत् तकनीकी परीक्षण कर अपनी आख्या कल तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
—————————————-
02सोनभद्र-28 मार्च, 2022।
आज दिनांक-28.03.2022 को मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र सलैयाडीह तथा बृद्धा आश्रम सलखन विकास खण्ड रावटर््सगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्रीरामबाबू त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी,श्री अरूण कुमार उपायुक्त स्वतः रोजगार, श्रीविशाल सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी, श्री अजीत सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी एवंअन्य ग्राम स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम प्रधान उपस्थित थे। निरीक्षण का विवरण निम्नवत है-
आंगनबाड़ी केन्द्र सलैयाडीह-आंगनबाड़ी कार्यकत्री के प्रशिक्षण पर जाने के कारण आंगनबाड़ी केन्द्र बंद मिला। तत्क्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी की गयी। इस ग्राम में श्रीमती संगीता देवी का बच्चा अनूप प्रजापति जो 8 माह का है तथा कुपोषित है, के बारे में निरीक्षण किया गया। श्रीमती संगीता के द्वारा बताया कि गांव के उचित दर विक्रेेता श्री सुरेश के द्वारा समय से पोषाहार/राशन का वितरण नहीं किया जाता है। सत्यापन के समय बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार देखा गया। इस संबंध जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ससमय पोषाहार का वितरण कराना सुनिश्चित करंे। मौके पर उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कुपोषित बच्चों के बारे में स्वयं जांचकर उनके स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का निराकर करायें।
(कार्यवाही-जिला कार्यक्रम अधिकारी)
वृद्धा श्रमसलखन-समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम सलखन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित वृद्धजनों से पूछ-ताछ की गयी। वृद्धजनों द्वारा बताया गया कि आश्रम में खाने-पीने की व्यवस्था ठीक ठाक है एवं समय से खान-पानमिल जाता है। वर्तमान में 25 वृद्ध व्यक्ति उपस्थित थे तथा बताया गया कि 8 लोग आधार कार्ड में संशोधन कराने गये है। पेयजल की व्यवस्था ठीक पायी गयी एवं शौचालय साफ सुथरा पाया गया। गर्मी के दृष्टिगत कूलर लगाने की आवश्यकता है, जिसके लिए यहां के संचालक श्री नवीन शुक्ला को निर्देशित किया गया कि वेतत्काल कूलर की पर्याप्त व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी वृद्धा श्रम में कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित कराकर अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें।