अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा जनपद सोनभद्र का किया गया भ्रमण एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी ।
सोनभद्र । राम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा जनपद सोनभद्र आगमन व भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 29.03.2022 को पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार मे समस्त राजपत्रित अधिकारी के साथ गोष्ठी कर अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी ।
आगमन, सलामी एवं मीडियाकर्मी शिष्टाचार भेंट
अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी महोदय द्वारा जनपद सोनभद्र के आगमन पर सर्वप्रथम महोदय को पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र में मय साज-सज्जा के साथ सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी महोदय द्वारा सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार किया गया तदोपरान्त महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में वार्ता की गयी । गोष्ठी के दौरान जनपद सोनभद्र में सीमावर्ती राज्यों से हथियारों व मादक पदार्थो आदि की तस्करी के सम्बन्ध में समवन्य स्थापित कर उनके गैंग को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने तथा जनपद के थाना क्षेत्रों में जमीन सम्बन्धी विवादों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये राजस्व व पुलिस की टीम बनाकर विवाद कों सम्यक निस्तारण करनें, हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, दहेज हत्या, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने, अपराध व अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई कर उन पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा जनपद में साइबर अपराधों के सम्बन्ध में प्रभावी रोकथाम व लोगों को इस बारे में आमजनमानस को जागरुक करने, सीमावर्ती राज्यों से आपसी सामंजस्य स्थापित कर नियमित रुप से काम्बिंग करने तथा पुलिस व जनता के बीच व्यवहारिक संवाद को बनाये रखते हुये कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के सम्बन्ध में राजपत्रित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये । तदोपरान्त जनपद के पत्रकार बन्धुओं से शिष्टाचार भेंट की गयी व जनपदीय रुपरेखा के बारे में विचार-विमर्श करते हुए उनसे पुलिस के साथ मिलकर एवं आपसी सामंजस्य व सहयोग करते हुए कार्य करने की अपील की गयी साथ ही साथ जनहित एवं कानून व्यवस्था से सम्बंधित कार्यों के विषय में भी पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों से राय ली गयी । इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार एवं समस्त क्षेत्राधिकारी अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।