क्राइम ब्रांच व थाना ओबरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या के प्रकरण में 02 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार, आला कत्ल कुल्हाडी भी बरामद-
सोनभद्र । 22.03.2022 को थाना ओबरा क्षेत्रान्त्रर्गत ग्राम सागरदह निवासी भोलेनाथ पुत्र उजागीर के द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि उनके पिता जो घर से रात्रि मे पाही पर सोने के लिए गये थे सुबह तक वापस नही आए । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर गुमशुदगी पंजीकृत कर गुमशुदा की खोजबीन प्रारम्भ की गयी । इसी क्रम में दिनाकं 23.03.22 को उपरोक्त गुमशुदा का चुनहवा नाला में शव पड़ा हुआ पाया गया । थाना ओबरा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्रवाई करायी गयी । दिनाकं 26.03.22 को मृतक के पुत्र द्वारा हत्या के सम्बन्ध मे तहरीर दी गयी जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 62/22 धारा 302,201 पंजीकृत किया गया । पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण व घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी ओबरा के निकट पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच व थाना ओबरा की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए । इस टीम द्वारा अथक लगन व प्रयास से धरातलीय व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त 02 नफर अभियुक्त/ अभियुक्ता 1-दिनेश पुत्र स्व0 बच्चा उम्र 20 वर्ष 2- अनीता पुत्री स्व0 बच्चा उम्र 24 वर्ष निवासीगण ग्राम बैरपुर टोला सागरदह थाना ओबरा सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाडी बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
विवरण पूछताछ- पूछताछ मे अभियुक्ता अनीता ने बताया कि उजागीर मेरे साथ अवैध सम्बन्ध बनाता था, जिसकी वजह से पूर्व मे मेरे पिता ने आत्महत्या कर ली थी तथा मेरी माँ भी विक्षिप्त होकर घर से चली गयी थी । दिनाकं 19.03.22 को उजागीर मेरे घर में आया तथा अवैध सम्बन्ध के लिए दबाव बनाने लगा जिस पर मेरा मंझला भाई दिनेश भी जान गया फिर भी उजागीर जो मेरे बडे पिता लगते थे, नही माने और मेरे भाई को भी मारने लगे जिससे मेरे भाई ने उजागीर की ली हुई कुल्हाडी से ही उसके सर पर मार दिया जिससे उजागीर की मृत्यू हो गयी हम लोगो ने शव को नाला मे झाडी झाखड़ मे छुपा दिया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता-
1- दिनेश पुत्र बच्चा नि0 बैरपुर टोला सागरदह थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
2- अनीता पुत्री बच्चा नि0 बैरपुर टोला सागरदह थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
बरामदगी-
1- एक अदद कुल्हाडी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1- नि0 साजिद सिद्दकी प्रभारी एसओजी सोनभद्र मय टीम ।
2- प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिहं थाना ओबरा सोनभद्र मय टीम ।
3- उ0नि0 सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस सोनभद्र मय टीम ।
4- उ0नि0 प्रवीन्द्र कुमार, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
5- उ0नि0 चन्द्रभान सिहं, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।