डीएलएसए के पूर्णकालिक सचिव ने किया शिशु बाल गृह का किया निरक्षण
सोनभद्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व माननीय जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार प्रथम के आदेशानुसार डीएलएसए के पूर्ण कालिक सचिव पंकज कुमार ने आज बाल गृह बालिका, बालगृह बालक,स्वधारगृह,महिला व सर्वोदय बाल गृह शिशु का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आवासित बच्चो व गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार व दूध उपलब्ध कराने का निर्देश दिया साथ कहा कि गर्भवती महिलाओं को समय समय से आयरन, कैलिशयम के साथ पोषक आहार देकर समय समय से चिकित्सीय परीक्षण किया जाए। स्वाधार गृह में महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए सिलाई व ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण के लिए प्रेरित किया गया । इस मौके पर सर्वोदय संस्था के प्रबंधक पवन सिंह, पीएलवी राजन चौबे, ज्ञान प्रकाश,मनोक दीक्षित आदि उपस्थित रहे।