सभासद ने पानी की टंकी लगवा कर वार्ड वासियों को दिया तोहफा
सोनभद्र ।ओबरा नगर पंचायत के वार्ड 6 के युवा सभासद व भाजपा युवा मोर्चा के सोशल मीडिया जिला प्रमुख राहुल श्रीवास्तव ने रविवार को अपने जन्मदिवस के मौके पर अपने वार्ड में दो पानी की टंकी का अलग अलग जगहों पर उद्घाटन कर वार्ड वासियों को बढ़ती गर्मी और पानी की कमी से राहत पहुचाने का छोटा सा प्रयास किया पानी की टंकी का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमती देवी ने किया। वहीं राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पानी की व्यवस्था करना और पानी को हर एक व्यक्ति तक पहुंचाना बहुत बड़ी चुनौती हम सभी के सामने हर वर्ष रहती है। लेकिन मेरे कार्यकाल में हर वर्ष जरूरत होने पर वार्ड के सभी हिस्सों में पानी भेजवा कर जनता को राहत पहुंचाने का प्रयास लगातार किया जाता रहा है। टैंकर से भी पानी की कमी को हर वर्ष पूरा कीया जा सकता था लेकिन मेरा मकसद था कि कि अपने वार्ड वासियों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराया जाए तभी मैंने पानी की टंकी का प्रस्ताव बनाकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमित सिंह और अध्यक्ष प्रानमती देवी के पास रखा जिसके बाद उन्होंने उस पर हरी झंडी दिखाकर इस योजना में मेरा साथ दिया आज मेरे लिए खुशी की बात है कि अपने जन्मदिवस पर अपने वार्ड वासियों को पानी की टंकी का सौगात दे पाया। हमे उम्मीद है कि इस छोटे प्रयास से वार्ड की जनता को इस भीषण गर्मी में थोड़ा राहत जरूर मिलेगा और मेरा पूरा प्रयास है कि अपने कार्यकाल में वार्ड में बचे कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कराया जा सके। और इस टंकी के उद्घाटन से वार्ड वासियों में खुशी थी और सभी ने हमें आशीर्वाद दिया इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता धुरंधर शर्मा, उमेश पटेल, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, विनय सिंह ,वरिष्ठ समाजसेवी सौरभ अग्रवाल,मनोज सिंह, भाजपा कार्यकर्तागण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए।